919811369197

MSME REGISTRATION CERTIFICATES IN NOIDA नमस्...

2020-07-08T11:09:46
Welcome to Return File Karlo
MSME REGISTRATION CERTIFICATES IN NOIDA नमस्...

MSME REGISTRATION CERTIFICATES IN NOIDA नमस्कार 1. 26 जून 2020 को भारत सरकार के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन से MSME एक्ट में अभूतपूर्व परिवर्तन किए गए हैं | यह सभी परिवर्तन 1 जुलाई 2020 से लागू हो गए हैं | 2. अब ऐसी एंटरप्राइजेज जिसकी टर्नओवर सालाना ढाई सौ करोड़ रुपए तक है तथा प्लांट और मशीनरी में इन्वेस्टमेंट ₹50 करोड़ तक है वह सभी एंटरप्राइजेज MSME में रजिस्टर्ड हो सकती है | 3. एमएसएमई में रजिस्टर्ड कराने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका देनदार आपको 45 दिन के अंदर पेमेंट करेगा | ना करने पर बैंक रेट से 3 गुना पर ब्याज देने का भी कानूनी प्रावधान है | बैंक से कम ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है | इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं में एमएसएमई को प्राथमिकता दी जाती है | 4. जिन लोगों ने 30 जून 2020 तक एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन करा रखा है तथा उद्योग आधार बनवा रखा है अब उन्हें पुनः रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है तथा अब उद्योग आधार के स्थान पर उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा | 5. टर्नओवर, प्लांट एंड मशीनरी इत्यादि की व्यापारी सही जानकारी दें, इसके लिए अब एमएसएमई पोर्टल को जीएसटी पोर्टल तथा इनकम टैक्स पोर्टल से लिंक कर दिया गया है | 6. एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन केवल मैन्युफैक्चरर तथा सर्विस प्रोवाइडर ही करा सकते हैं एक ट्रेडर एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है| @ very affordable prices

Message Us

other updates

services